Lust Stories के इस अश्लील सीन ने बदल दी कियारा की किस्मत, मिल रहे ऑफर
सुपरफ्लॉप फिल्म ‘फुगले’ से करियर की शुरुआत करने वाली कियारा इंडस्ट्री में ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही थी लेकिन इंटरनेशनल स्ट्रीमिंग चैनल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इंडियन फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ने उनकी गाड़ी पटरी पर ला दी. इन दिनों कियारा बहुत खुश है, क्योंकि इस वेब सीरीज के बाद उनके पास काम ही काम है. दरअसल, कियारा ने फिल्म में बोल्ड सीन दिया है इस सीन को फिल्माते वक्त इसके बैकग्राउंड में लता मंगेशकर का गाया गाना कभी खुशी कभी गम बज रहा था. लता ने इस सीन पर आपत्ति जताई जिसकी वजह से लोगों का ध्यान कियारा की तरफ गया और उनकी किस्मत बदल गई.
कियारा वाली कहानी करण जौहर ने डायरेक्ट की. वह कियारा से इतने खुश हैं कि उन्होंने अपने बैनर की दो और फिल्मों में कियारा को कास्ट किया है. कियारा के पास अब काफी फिल्मों के ऑफर है लेकिन वो चाहती है कि फिल्मों का चुनाव वे देख-परख कर करें.बता दें, ‘लस्ट स्टोरीज’को चार दिग्गज फिल्म मेकर्स- करण जौहर, जोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बैनर्जी ने मिलकर बनाया है. इससे पहले यह चौकड़ी साल 2013 में फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ लेकर आई थी. लव स्टोरीज ने चार छोटी कहानियां हैं. ये सभी कहानियां मार्डन रिलेशनशिप पर आधारित हैं. फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है कि रात के अंधेरे में बेडरूम में शहरी जीवन जीने वालों की जिंदगी कैसी होती है. फिल्म का एक सीन काफी चर्चा में रहा था जिसमें एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने मास्टरबेशन सीन दिया है.
हाल ही में हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में कियारा ने इस फिल्म और बोल्ड सीन को शूट करने को लेकर बताया कि इस सीन को शूट करने की जानकारी मिलने से लेकर अंत तक मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था. मैंने करण से पूछा क्या इसके लिए मुझे कोई वर्कशॉप करने की जरूरत पड़ेगी. लेकिन करण ने कहा, आप बस आइए शूट करिए और आनंद लीजिए. इस सीन के प्रीपेशन के लिए मैंने बस गूगल की कुछ मदद ली थी. सर्च करके देखा था कि वाइब्रेटर किस तरह काम करता है. बस ये सीन स्वभाविक रूप से शूट हो गया. इसके बाद हमने अनुभव किया कि कुछ शॉट्स ओरिजनली ही शूट किए जाएं तो अच्छा होता है वरना रिहर्सल से उसमें बोरियत आ जाती है.
कियारा से भविष्य में कौन से सीन शूट न करने का जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे इंटेंस लवमेकिंग सीन को लेकर वो भविष्य में सचेत रहेंगी और इस बात का भी ख्याल रखेंगी कि सीन को किस तरह से शूट किया गया है और उन्हें खुद कितना एक्सपोज करना चाहिए और कितना नहीं. अगर कोई बोल्ड सीन सिर्फ फिल्म में इफेक्ट डालने के लिए किया गया है और वो कहानी की डिमांड नहीं है तो मेरे लिए कोई मायने नहीं रखेगा.