रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ चौथे हफ्ते भी मजबूत है। फिल्म की कमाई का आंकड़ा लगातार जारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर की ‘संजू’ ने 330 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म धीमी रफ्तार से सही लेकिन 350 करोड़ का आंकड़ा जल्द पार कर लेगी।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘संजू’ ने तीसरे हफ्ते रिलीज फिल्म ‘सूरमा’ को धूल चटा दी है। ‘सूरमा’ फिल्म दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की थी जो कि ‘संजू’ के सामने एक हफ्ते भी टिन न सकी। हालांकि ‘धड़क’ रिलीज होने से ‘संजू’ की कमाई पर थोड़ा असर जरूर पड़ा है लेकिन कमाई अब भी जारी है।
‘संजू’ के कलेक्शन की बात करें तो इसके पहले हफ्ते की कमाई 202.51 करोड़, दूसरे हफ्ते की कमाई 92.67 करोड़ और तीसरे हफ्ते की कमाई 31.62 करोड़ रही। वहीं चौथे हफ्ते के शुक्रवार और शनिवार कलेक्शन को मिलाकर ‘संजू’ की कमाई का कुल आंकड़ा 330 के पार पहुंच गई है। ‘संजू’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में नया इतिहास रचा है।
‘संजू’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कमाई करके एक और बेंचमार्क स्थापित किया है जिससे आने वाली फिल्मों के लिए रास्ता मुश्किल जरूर हो गया है। रिलीज के बाद से ‘संजू’ की रफ्तार तेज थी। पहले हफ्ते में ही ‘संजू’ 100 करोड़ की कमाई कर चुकी थी। बीते काफी दिनों से रणबीर के फैंस ‘संजू’ के 300 करोड़ी होने का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार यह आंकड़ा ‘संजू’ ने दूसरे हफ्ते में छू लिया था।
‘संजू’ की बात करें तो 300 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने के बाद ‘संजू’ रणबीर के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘संजू’ का बजट 100 करोड़ रुपये है। हालांकि फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ‘संजू’ फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।