सिंगर लकी अली ने किया कैंसर को लेकर लोगों को उलझन में डालने वाला ट्वीट

बॉलीवुड से इन दिनों बीमारियों को लेकर कई खबरें देखने-सुनने को मिल रही हैं. पहले अभिनेता इरफान खान को कैंसर की खबर सुनकर लोग अभी सदमे से उबरे नहीं थे कि अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को मेटास्टेटिक कैंसर की खबर आ गई. सोनाली को जबसे अपनी बीमारी का पता चला है वे बेहद भावुक हो गई हैं और इलाज करवा रही हैं.सिंगर लकी अली ने किया कैंसर को लेकर लोगों को उलझन में डालने वाला ट्वीट

वहीं अभी हाल ही में बॉलीवुड में कहो ना प्यार है, सुर, तमाशा जैसी मशहूर फिल्मों में गाना गाने वाले सिंगर लकी अली ने कैंसर को लेकर एक ट्वीट किया है. उनके इस ट्वीट को देखकर लोग उलझन में पड़ गए हैं और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, लकी ने कैंसर के मरीजों के प्रति चिंता जताते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, डियर कीमोथेरपी, तुम्हे कभी भी एक विकल्प नहीं होना चाहिए.इस ट्वीट के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि लकी अली ने ऐसा ट्वीट क्यों किया.

क्या ये ट्वीट कैंसर के मरीजों की सहानुभूति के लिए था? बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेन्द्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में मेटास्टेटिक कैंसर का इलाज करवा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बीमारी के बारे में खबर दी थी. इस खबर के बाद से ही बॉलीवुड में सनसनी फैल गई थी. इलाज के दौरान वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे हेयर कट ले रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद उनके कई फैंस की आंखों में आंसू थे क्योंकि उन्हें ऐसी किसी भी गंभीर खबर की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. इसके बाद एक बार फिर सोनाली बेंद्रे ने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की है और एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है.

https://www.instagram.com/p/BlCuNJflovR/?utm_source=ig_embed

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे रनवीर के लिए लिखा “आज से 12 साल, 11 महीने और 8 दिन पहले वह पैदा हुआ था और तभी से वह मेरे दिल पर राज कर रहा है. तब से उसकी खुशियों को ध्यान में रखकर ही मैंने और गोल्डी ने सब किया…और जब कैंसर अपना घिनौना रूप लिए हमारे सामने खड़ा है तो हमारी समस्या है कि हम उसे इस बारे में कैसे बताएं. हम जानते थे कि उसे इसके बारे में बताना बहुत जरूरी था लेकिन हमारी परेशानी ये थी साथ ही साथ हम उसे प्रोटेक्ट भी करना चाहते थे. हम दोनों हमेशा से रनवीर के प्रति ईमानदार रहे हैं और इस बार भी कुछ अलग नहीं हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/BlZzn-uFWnd/?utm_source=ig_embed

इसके बाद सोनाली ने लिखा, रनवीर से जैसी उम्मीद थी वह खरा उतरा..उसने इस खबर को भी गंभीरता से लिया. उसी पल से वह से वह मेरे लिए पॉजीटिविटी और स्ट्रेंथ का सोर्स बन गया. कभी-कभी हमारे रोल बदल जाते हैं, वह मुझे पेरेंट्स की तरह उन चीजों की याद दिलाता है जो मुझे करनी होती हैं.

https://www.instagram.com/p/BkzNkCulnEC/?utm_source=ig_embed

बता दें कि मेटास्टेटिक कैंसर या मेटास्टेटिक ट्यूमर वो होता है जो शरीर के प्राइमरी (जहां कैंसर विकसित हुआ है) हिस्से से दूसरे हिस्सों में फैल जाता है. कैंसर को तब मेटास्टेटिक कहा जाता है जब वो प्राइमरी साइट से दूसरे भागों में फैल जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button