ये है वो सीन जिस वजह से विवादों में फंसी सनी लियोन की बायोपिक, देखे वीडियो..

पोर्न स्टार से बॉलीवुड की बेबी डॉल बनी सनी लियोन की जिंदगी की कहानी जल्द ही आप सभी के सामने आने वाली है। सनी लियोन की जिंदगी पर आधारित बायोपिक वेब सीरिज “‘Karenjit Kaur: The Untold Story Of Sunny Leone” बन रही है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। लेकिन सीरीज रिलीज से पहले ही विवादों में फंसती दिख रही है।

जी हां, इस बायोपिक पर आपत्ति जताई है सिख समुदाय ने। जी हां, शिरोमणि अकाली दल महिला विंग की राष्ट्रीय प्रधान और एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने सीरीज के टाइटल “कौर” शब्द पर आपत्ति जताते हुए इसे हटाने की मांग की है।
उनका कहना है कि कौर शब्द एक सम्मानजनक शब्द है और सिख धर्म में इससे संबंधित किसी भी व्यक्ति को अश्लील कार्यों में शामिल होने की इजाजत नहीं देता।

रणबीर कपूर को 10वीं में मिले थे मात्र इतने नंबर, तब पिता ने ले लिया था ये बड़ा फैसला, वरना आज!

वहीं, जो व्यक्ति धर्म परिवर्तन कर चुका हो उसे कोई हक नहीं बनता वह ‘कौर’ शब्द् का इस्तेमाल करे और इसे अपनी फिल्म का हिस्सा बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button