इंटरनेट VIRAL VIDEO: अब कश्मीर तो होगा, लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा

नई दिल्ली। रविवार को जम्मू- कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पिछले 26 सालों में किसी आर्मी बेस पर हुए हमलों में ये हमला सबसे बड़ा है। इस हमले में करीब 17 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि लगभग 30 जवान घायल हैं।
हमले के बाद से अब इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सेना का एक जवान पाकिस्तान को खरी-खोटी सुना रहा है और साथी सैनिक उसका साथ दे रहे हैं।
इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और जो भी इसे देख रहा है, वह इसे अपनी वॉल पर शेयर कर रहा है। पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाते इस वीडियो में साध्वी बालिका सारस्वती के भाषण की लाइनें बोली गई हैं। हालांकि, उस समय साध्वी बालिका ने ये लाइनें हिंदुत्व को केन्द्र में रखकर बोली थीं।
उरी में हुए इस हमले की नरेंद्र मोदी ने भी कड़ी निंदा की है और वादा किया है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं दूसरी ओर, राम माधव ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा है- ‘एक दांत के जबड़े पूरा जबड़ा तोड़ देना चाहिए।’