दिलीप कुमार की सेहत को लेकर भावुक हुईं सायरा बानो, बोलीं…

पिछले कई सालों से दिलीप कुमार की तबीयत नासाज चल रही है । कई बार तो उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा । खबरों की मानें तो अब दिलीप कुमार की हालत में काफी सुधार आया है  हाल ही में दिलीप साहब फिर से चर्चा में आ गए हैं ।सायरा बानो ने बीती रात यानी गुरुवार को अपने पति के लिए एक के बाद एक 4 इमोशनल ट्वीट किए।

दिलीप कुमार की सेहत को लेकर भावुक हुईं सायरा बानो, बोलीं...

सायरा अपने पहले ट्वीट में लिखती हैं, ‘साहब अब ठीक हैं और वो घर पर आराम कर रहे हैं । वो अपने फैंस से मिल रहे प्यार और संदेश के लिए आभारी हैं । शुक्रिया ।’सायरा का दूसरा ट्वीट, ‘जैसा कि आप सब जानते हैं, मैं और साहब पिछले 52 साल से अपने लाखों फैंस और शुभचिंतकों से मिलते आए हैं ।’ सायरा अपने तीसरे ट्वीट में लिखती हैं, ’28 जून एक ऐसा दिन था जब मैं अपने कोहिनूर के बिना एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची ।’

‘मैं आसिफ फारुकी की बेटी निदा की शादी में गई थी । वहां साहब के बिना मैं अकेला महसूस कर रही थी । लेकिन दूल्हा-दुल्हन और आप जैसे फैंस से मिलकर बहुत अच्छा लगा ।’ चौथा ट्वीट- ‘भगवान आप सब पर अपनी नेमत बनाए रखे । आप सब मेरे कोहिनूर की अच्छी सेहत और खुशहाली के लिए प्रार्थना करिएगा । दुआओं में याद रखना।’

बता दें कि सयरा, दिलीप साहब से 22 साल छोटी हैं और साए की तरह उनके साथ रहती हैं । वो बचपन से ही दिलीप कुमार से शादी करना चाहती थीं । बॉलीवुड में आने के बाद दिलीप कुमार ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1017364893828345856

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1017348024585146368

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button