सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरीं ये अभिनेत्री, कहा- गंभीर बीमारी का जल्दी इलाज होना है जरूरी

बेबाक बयानों से सनसनी मचाने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार मामला किसी फिल्म से जुड़ा नहीं बल्कि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समर्थन का है। स्वरा भास्कर ने पासपोर्ट विवाद पर ट्रोल हो रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का समर्थन किया है और यूजर्स को जमकर लताडा़ है।सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरीं ये अभिनेत्री, कहा- गंभीर बीमारी का जल्दी इलाज होना है जरूरी

स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया – ‘सुषमा स्वराज जी को ट्रोल करना बीमार मानसिकता का उदाहरण है जो कि शर्मनाक है। सुषमा जी केवल इसलिए ट्रोल की जा रही हैं क्योंकि उन्होंने और उनके मंत्रालय ने ईमानदारी से और देश के कानून के अनुसार अपना काम किया है। इस गंभीर बीमारी का जल्द से जल्द इलाज होना जरूरी है।’

जानिए क्या है पूरा मामला?
20 जून को लखनऊ के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पासपोर्ट बनवाने पहुंचे मोहम्मद अनस सिद्दिकी और उनकी पत्नी तन्वी अनस सेठ ने विकास मिश्रा नामक अधिकारी पर मुस्लिम होने के चलते अपमानित करने और पासपोर्ट जारी नहीं करने का आरोप लगाया। तन्वी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर पर इसकी शिकायत की थी कि उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने घंटे भर में तन्वी का पासपोर्ट बनवाकर दे दिया था।

कार्रवाई के बाद विकास ने अपनी सफाई दी। उनके स्पष्टीकरण के बाद सोशल मीडिया पर लोग विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके मंत्रालय पर निशाना साधने लगे। हालांकि कुछ लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं। नियम ताक पर रख बनाया गया पासपोर्ट तन्वी सेठ को हाथों-हाथ बिना पुलिस वेरिफिकेशन के पासपोर्ट देने पर सवाल खड़े हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तन्वी सेठ के नाम और स्थायी पते को लेकर उठे विवाद के बाद फिर से पूरे मामले की जांच की जा सकती है।

तन्वी सेठ के पासपोर्ट मामले में एक ओर जहां ट्रांसफर किए गए अधिकारी के पक्ष में समर्थन बढ़ रहा है। वहीं एक घंटे में पासपोर्ट जारी करने के बाद क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने मामले में चुप्पी साध ली है। वहीं, भाजपा ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।

आपको बता दें, यह ऐसा पहला मामला नहीं है जब स्वरा भास्कर ने किसा का समर्थन किया है। हालांकि स्वरा भी हाल ही में ‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म में मास्टरबेशन सीन को लेकर यूजर्स के निशाने पर आ गई थीं। उस वक्त स्वरा ने कहा था – ‘मुझे पता था कि लोग मेरी आलोचना करेंगे। …इस दृश्य से लोगों को धक्का लगेगा । कुछ इसे शर्मनाक कहेंगे । मैं कुछ मामलों में काफी उदार विचार रखती हूं , राजनीतिक मामलों पर अपने विचार रखती हूं, इसलिए लोग मुझ पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। … लेकिन इस फिल्म में इसके अलावा और भी बहुत कुछ है।’

Back to top button