सरकार द्वारा तेल व गैस फील्ड की नीलामी एक महीने के लिए टाली

सरकार ने 60 तेल एवं गैस क्षेत्रों के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया को एक महीने के लिए टाल दिया है। ये क्षेत्र खोजे गए छोटे तेल-गैस क्षेत्रों (डीएसएफ) के लिए दूसरे चरण की बोली प्रक्रिया के तहत पेश किए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीएसएफ-दो को मध्य जून तक लांच किया जाना था, लेकिन अब यह जुलाई से पहले नहीं हो पाएगा।

उन्होंने हालांकि इसमें होने वाली देरी का कारण नहीं बताया। सरकार 2016 में नई डीएसएफ नीति लेकर आई थी। इसके तहत सरकारी कंपनी आयल एंड नेचुरल गैस कॉर्प (ओएनजीसी) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के खोजे गए छोटे क्षेत्रों को उदार शर्तों पर पेश किया जा रहा है।