बेटी के अवैध संबंध शक के कारण पिता ने कॉलोनाइजर के बेटे को रॉड से हमला कर मार डाला

पानीपत। कॉलोनाइजर के बेटे सैनी कॉलोनी के राकेश सैनी (45) की हत्या उसी के पहले नौकर सुरेंद्र उर्फ काला ने सौतेली बेटी से अवैध संबंधों के शक में की थी। वह मूलरूप से सोनीपत के माच्छरी गांव का रहने वाला है। वह दोनों का कत्ल करना चाहता था, लेकिन बेटी अंधेरे में ज्वार के खेत में छिप गई।
एएसपी चंद्रमोहन ने बताया कि सुरेंद्र पहले राकेश के खेत पर रहता था। फिलहाल वह राकेश के साथ लगते किसान सूबे सिंह के खेत में दो सौतेली बेटियों, बेटे और पत्नी के साथ रह रहा है। वह राजमिस्त्री भी है। सुरेंद्र को शक था कि उसकी 23 वर्षीय बड़ी बेटी के राकेश के साथ अवैध संबंध हैं।
16 जून की रात को सुरेंद्र ने शराब पी और फिर कमरे में जाकर पत्नी और बेटियों से झगड़ा किया। इसके बाद देर रात ट्यूबवेल पर पहुंचा, जहां चारपाई पर राकेश सो रहा था। वहां राकेश के मुंह पर रॉड से तब तक वार किए जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया।
सुरेंद्र की बेटी भागकर ज्वार के खेत में छिप गई। सुरेंद्र ने शव को घसीटा और कुछ दूरी पर दबाकर अपने कमरे पर चला गया। वहां खून से सने कपड़े बदले और बाइक लेकर भाग गया। वह रिश्तेदार के पास गोहाना भी गया। वहां पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया। उसके कमरे से कई कपड़े बरामद कर लिए हैं।
बेटी को 10 बार समझाया था
लघु सचिवालय में पुलिस की हिरासत में सुरेंद्र ने बताया कि 17 साल पहले उसने विधवा से शादी की थी। उसकी पत्नी के पहले पति से दो बेटी व दो बेटे थे। एक बेटे की मौत हो चुकी है। उसका एक बेटा पैदा हुआ, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। वह 10 साल से सूबे सिंह के खेत पर रहा। सात महीने वह राकेश के खेत पर भी रहा था। विवाद होने पर राकेश का खेत छोड़ दिया। उसे शक था कि बड़ी बेटी के राकेश के साथ अवैध संबंध हैं। उसने बेटी को दस बार समझाया कि राकेश के पास मत जाना, लेकिन वह नहीं मानी।