लगभग 5 करोड़ रुपए की कलाई घड़ी, सिर्फ तकनीक की कीमत ले रही निर्माता कंपनी

a1-560f67ad40c76_lक कलाई घड़ी में ना तो हीरा जड़ा है, ना सोना जड़ा है, ना ही कोई और महंगा समान, फिर भी उस घड़ी की कीमत निर्माता कंपनी ने 8.15 लाख डॉलर यानी 5.33 करोड़ रुपए रखी है। ऐसी घड़ी स्विट्जरलैंड की लग्जरी घड़ी निर्माता कंपनी ‘ग्रुबेल फोर्सी क्वैड्रपल तोरबिलियन’ ने बाजार में उतारी है।  

निर्माता कंपनी के मुताबिक उनकी इस कलाई घड़ी की कीमत इसलिए करोड़ों में है, क्योंकि इसमे काफी ज्यादा आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है। ‘ग्रुबेल फोर्सी क्वैड्रपल तोरबिलियन’ कंपनी ने करोड़ों की कीमतल वाली ऐसी घड़ी के 4 मॉडल बाजार में उतारे हैं।

कंपनी के सह-संस्थापक स्टीफन फोर्सी के मुताबिक इस तरह की घड़ी बनाने का विचार करीब 5 साल पहले किया गया था, जिसे मूर्त रूप देने में काफी वक्त लग गया। इस पर गुरुत्वाकर्षण बल का भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि घड़ी में कीमती धातुओं का प्रयोग नहीं किया गया है, बल्कि इसमें अाधुनिक तकनीक और इंजीनियरिग का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया गया है।

घड़ी की कीमत तकरीबन 100 ‘रॉलेक्स सबमैरिनर्स’ या 10000 ‘कैशियो जी-शॉक्स’ घड़ियों के बराबर है। आपको बता दें कि साल 2004 में स्थापित कंपनी कंपनी ‘ग्रुबेल फोर्सी क्वैड्रपल तोरबिलियन’ सालभर में महंगी घड़ियों की श्रेणी की सिर्फ 5-6 घड़ियां ही बनाती है।     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button