चिलचिलाती धूप ने राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के जिलों में फिर बढ़ाया तापमान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में शनिवार सुबह से चिलचिलाती धूप निकल आई. शुक्रवार को हुई बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया था लेकिन बारिश के बाद तेज धूप निकलने से ह्यूमिडिटी बढ़ गई और तापमान में इजाफा हो गया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और इजाफा होने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक जे पीगुप्ता के मुताबिक, हालांकि दिन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है. बारिश की वजह से आद्रता के स्तर में कुछ गिरावट आने की उम्मीद है. ऐसे में आर्द्रता का स्तर 75 फीसदी रहने का अनुमान है, जिससे उमस से मामूली राहत मिलेगी.
आद्रता के स्तर में कुछ गिरावट आने की उम्मीद
इस बार कुंभ मेले में होगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन दिन में तेज धूप निकलेगी. हालांकि मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक़ तेज हवाएं हवाएं चलेंगी जिनके चलते गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलेगी. दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के निदेशक जे पीगुप्ता के मुताबिक, हालांकि दिन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है. बारिश की वजह से आद्रता के स्तर में कुछ गिरावट आने की उम्मीद है. ऐसे में आर्द्रता का स्तर 75 फीसदी रहने का अनुमान है, जिससे उमस से मामूली राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लखनऊ के अतिरिक्त शनिवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, कानपुर का 21.2 डिग्री, बनारस का 25 डिग्री, इलाहाबाद का 26़1 डिग्री और झांसी का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.