‘बॉर्डर’ के नए गाने के साथ हिट हुई ये जोड़ी, देखे वीडियो

नई दिल्‍ली: इस साल ईद के मौके पर भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ धमाकेदार फिल्‍म ‘बॉर्डर’ के साथ दस्‍तक दे रहे हैं. ‘बॉर्डर’ में निरहुआ भारतीय सेना के एक जवान के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसी फिल्म का एक नया गाना यूट्यूब पर निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की ओर से रिलीज किया गया है. बता दें, यह सिर्फ ऑडियो ट्रैक है और जल्द ही इसका वीडियो वर्जन भी आने वाला है. ‘बेटउवा तोहार गोर होई’ गाने को तीन दिन पहले ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, और अब तक इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.'बॉर्डर' के नए गाने के साथ हिट हुई ये जोड़ी, देखे वीडियो

ट्रेलर भी हो चुका है रिलीज
हाल ही में फिल्म ‘बॉर्डर’ का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया है. ट्रेलर में एक फौजी के किरदार में निरहुआ काफी जच रहे हैं, वहीं एक्‍ट्रेस आम्रपाली दुबे इस फिल्‍म में सलमा के किरदार में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में निरहुआ कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘हम तो कब से बैठे हैं ताक में, अगर आदेश मिले तो अब के दीवाली-दशहरा पाक में..’. वहीं एक डायलॉग है, ‘मजहब की वजह से लोग गद्दारी पहले देखते हैं, वफादारी बाद में, शायद मुसलमान होने की सजा मिली है सर…’ ट्रेलर में फौजी बने निरहुआ काफी धमाकेदार एक्शन और जोश में दिख रहे हैं.

बता दें कि फिल्म में भोजपुरी जगत के चर्चित कलाकारों की लंबी फौज है. निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बॉर्डर भव्यता और बजट के दृष्टिकोण से भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने एक एक दृश्य पर काफी मेहनत की है. गौरतलब है कि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की बॉर्डर के प्रवेश लाल यादव निर्माता है. कार्यकारी निर्माता हरिकेश यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर राजेश भगत, प्रचारक रंजन सिन्‍हा और उदय भगत हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button