आईफोन iPhone 6S और 6S प्लस 5976 रुपए में!

iphoneनई दिल्‍ली :एप्‍पल ने धीरे-धीरे भारत में भी अपनी पैठ बनाना शुरू कर दिया है और इसी को देखते हुए उसके आने वाले आईफोन 6S और 6S प्लस की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।

आईफोन के नए स्मार्टफोन की रेंज 62 हजार रुपए से शुरू होगी। आपको बता दें कि एप्पल ने 25 सितंबर से आईफोन 6S और 6S प्लस की सेल यूएस के साथ कई देशों में शुरू कर दी है। हालांकि, इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि चीन में शहर शेनजेन में नकली आईफोन 6S और 6S प्लस के मॉडल सेल किए जा रहे हैं।

इतना ही नहीं, ये फेक हैंडसेट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं। इनकी कीमत 580 युआन यानी लगभग 5,976 रुपए है। जो रियल आईफोन की सिर्फ 10 प्रतिशत है। आईफोन 6S के 16GB वेरिएंट की कीमत 62,000 रुपए, 64GB वेरिएंट की कीमत 72,000 रुपए और 128GB वेरिएंट की कीमत 82,000 रुपए होगी। दूसरी तरफ, आईफोन 6S प्लस के 16GB मॉडल की कीमत 72,000 रुपए, 64GB मॉडल की कीमत 82,000 रुपए और 128GB मॉडल की कीमत 92,000 रुपए होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button