केजरीवाल आज जाएंगे दादरी, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली (3 अक्टूबर):दादरी में गोमांस खाने की अफवाह पर एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या मामले में सियासत जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दादरी के बसाड़ा गांव जाएंगे।
केजरीवाल के साथ पार्टी नेता संजय सिंह और कुमार विश्वास भी होंगे।
बता दें कि कल भी दिनभर बसाड़ा गांव में नेताओं का दौरा लगा रहा था। शुक्रवार को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा कि सोची समझी साजिश के तहत अखलाक की हत्या की गई। वहीं केंद्रीय मंत्री और इलाके के सांसद महेश शर्मा ने उसी मंदिर में पंचायत की जहां से गोहत्या की अफवाह उड़ाई गई थी।
महेश शर्मा ने एक बार फिर हत्या को हादसा बताया और हत्या के आरोपियों को इंसाफ दिलाने की बात की।