रणबीर कपूर ने बताई अपनी कमजोरी, करियर को हो सकता है नुकसान

रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ जल्द रिलीज होने वाली है। यह फिल्म संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म है जिसके पोस्टर को लोगों ने खूब पसंद किया है। रणबीर हाल ही में दिल्ली में आयोजित आईफा प्रेसवार्ता का हिस्सा बनें। इस बीच रणबीर कपूर ने अपनी जिंदगी के ऐसे राज का खुलासा किया है जिसे जानकर आपका यकीन करना मुश्किल होगा।
इस बार रणबीर कपूर ’19वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार’ को होस्ट करेंगे। इस बार अवॉर्ड बैंकॉक में आयोजित हो रहा है। इस प्रेसवार्ता के दौरान रणबीर कपूर ने अपनी उस कमजोरी के बारे में बताया जिससे अब तक लोग अंजान हैं।
रणबीर कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा – ‘वह जब भी स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस करते हैं तो घबरा जाते हैं। जब फिल्मों के लिए डांस करते हैं तो वहां कैमरा होता है और गलत परफॉर्म करने पर उसे रीटेक भी लेते हैं। ऐसा लाइव परफॉर्मेंस में नहीं होता।’
इसके साथ ही रणबीर ने कहा- ‘लाइव परफॉर्मेंस के दौरान आपको अपना बेस्ट देना होता है। इस वजह से मैं नर्वस हो जाता हूं। आईफा प्रेसवार्ता के दौरान करण जौहर, दिया मिर्जा, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर भी मौजूद थे।’
रणबीर की फिल्म ‘संजू’ 29 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। इसके बाद रणबीर ‘शमशेरा’ फिल्म में नजर आएंगे। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक इस फिल्म में यशराज बैनर ने एक बार फिर अपनी फिल्म ‘बेफिक्रे’ की हीरोइन वाणी कपूर को रणबीर के अपोजिट कास्ट किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर एक डकैत का किरदार निभाने वाले हैं। इस फिल्म को करण मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे।