इस टीवी एक्टर ने किसिंग सीन को लेकर कही बड़ी बात…

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर सीरियल ‘ये उन दिनों की बात है’ के एक्टर रणदीप राय को अपने को-स्टार को किस करने में कोई आपत्ति नहीं है। जी हां हाल ही में एक इंटरव्यू में ये बात कही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वह ऐसा तभी करेंगे जब इसकी सचमुच जरूरत होगी।
आपको बता दें कि साल 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर बने इस शो में वह समीर नाम के एक छात्र के रोल में नजर आ रहे हैं, जो अपने जादू से कई लड़कियों का दिल जीत लेता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वह और उनकी को-स्टार आशी सिंह इस शो में सार्वजनिक रूप से एक दूसरे को किस करते नजर आएंगे।
इस बारे में पूछे जाने पर रणदीप ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘इसमें कोई किसिंग सीन नहीं है लेकिन मुझे इसमें आपत्ति भी नहीं है। अगर जरूरत होगी तो मैं यह कर सकता हूं। अगर इसमें नहीं तो किसी और में। मुझे यह सीन करने में कोई आपत्ति नहीं है।’
इससे पहले भी मशहूर सीरियल ‘पृथ्वी वल्लभ’ के लीड कलाकारों ने ऑनस्क्रीन किस करने से साफ इनकार कर दिया था। इस सीरियल के मेकर्स इसके लीड कपल सोनारिका भदौरिया और आशीष शर्मा के बीच एक किसिंग सीन शूट करने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन दोनों ही एक्टर्स ने यह सीन करने से साफ इनकार कर दिया था। एक्टर आशीष को यह सीन गैर जरूरी लगा था वहीं सोनारिका इस सीन को करने में बिल्कुल कम्फर्टेबल नहीं थीं।