IPL में टीम को हारता देख गायब हो गई प्रीति जिंटा के चेहरे की चमक, मैच के दौरान ऐसे दिए रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। पहले वो टीम के मेंटोर वीरेंद्र सहवाग के साथ विवादों की वजह से सुर्खियों में रहीं। अब उनकी टीम की परफॉर्मेंस भी सही नहीं चल रही है। दरअसल, रिकॉर्ड पर नजर डालें तो किंग्स इलेवन की टीम शुरुआती 6 मैच में केवल 1 ही हारी थी, वहीं बीते 7 मैचों में टीम केवल 1 मैच ही जीत सकी है। टीम की हार के साथ ही प्रीति जिंटा का चेहरा भी बदलता चला गया।
बुधवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया जिसमें प्रीति जिंटा की टीम को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी के साथ प्रीति जिंटा सैड मूड में दिखीं।
भले ही किंग्स इलेवन पंजाब मैच हार गई हो लेकिन मैच के दौरान कई ऐसे पल भी आए जब प्रीति जिंटा टीम का उत्साह बढ़ाने में पीछे नहीं रहीं। रेड कलर की ड्रेस में प्रीति जिंटा स्टेडियम में तालियां बजाती देखी गईं। बता दें कि मुंबई के साथ ही नहीं इससे पहले राजस्थान के साथ खेले गए मैच में भी पंजाब को हार का मुंह देखना पड़ा था।
प्रीति जिंटा भले ही टीम का उत्साह बढ़ा रही हों लेकिन उनका फेस एक्सप्रेशन देखकर साफ जाहिर हो रहा था कि उन्हें हार का गम भी है। गौरतलब है कि 14 मई को विराट कोहली की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को हरा दिया था।
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर प्रीति जिंटा और टीम मेंटोर वीरेंद्र सहवाग के बीच विवाद की खबरों ने तूल पकड़ा था हालांकि इन खबरों के बाहर आने के बाद प्रीति जिंटा ने ट्वीट कर इन्हें काल्पनिक बताते हुए कहा कि जयपुर मैदान पर टीम संबंधी बात करने को बढ़ा-चढ़ाकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, यह सब गलत है और मुझे विलेन बनाया जा रहा है। वहीं सहवाग ने भी एक चैनल से बात करते हुए इन खबरों को गलत बताया।