गंभीर बीमारी के बावजूद इरफान खान ने कही ऐसी बात कि भर आएगा दिल…

यह वक्त सिर्फ इरफान खान और उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि उनके फैंस के लिए भी बहुत मुश्किल है। पिछले दो महीने से ब्रिटेन में एक्टर का इलाज चल रहा है। वह दुर्लभ बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं। आखिरी बार उन्होंने मार्च में सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बात की थी। इस बीच उनसे जुड़ी कोई खबर नहीं आई। अब, पूरे दो महीने के लंबे गैप के बाद, खुद एक्टर ने ट्विटर पर एक इमोशनल संदेश दिया है जिसे पढ़कर उनके फैंस भी भावुक हो रहे हैं।
एक्टर इरफान खान ने अपनी अगली फिल्म ‘कारवां’ का पोस्टर शेयर किया है। मगर इसके साथ उन्होंने ऐसी बात लिख दी है जिसे पढ़कर उस शख्स का दिल भी भर आएगा जो उनका फैन नहीं है। इरफान खान ने लिखा, ‘शुरुआत में वह भोलापन होता है, जिसे अनुभव कभी हासिल नहीं कर सकता। करवां से जुड़ने के लिए दलकीर सलमान और मिथिला पालकर को शुभकामनाएं।’ एक्टर ने आगे लिखा, ‘दो कारवां…एक मेरी और एक फिल्म!!’
इरफान खान के इस ट्वीट के बाद एक्टर दलकीर सलमान ने लिखा, ‘आपका बहुत शुक्रिया सर! मेरी इतनी अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी। हमेशा आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’