…जब पंकज उधास का गाना सुन रो पड़े थे राजकपूर

‘घूंघट को मत खोल कि गोरी घूंघट है अनमोल..’, ‘चुपके-चुपके रात दिन..’, ‘कुछ न कहो कुछ भी न कहो..’ जैसी गजलों का जादू चलाने वाले महान गजल गायक पंकज उधास आज 67 साल के हो गए। हिंदी सिनेमा जगत में पंकज उधास एक ऐसे गजल गायक हैं जिन्होंने हमेशा अपनी गायकी से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के राजकोट के पास जेटपुर में हुआ था। आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

पंकज उधास जब छोटे थे तो अपने भाई के साथ गाना गाया करते थे। रंगमंच पर उनकी पहली परफार्मेंस भारत-चीन युद्ध के समय हुई थी जिसमें उन्होंने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना गाया था और उस वक्त उनकी घायकी से खुश होकर एक दर्शक ने उन्हें 51 रुपए का इनाम दिया था।
बात 70 के दशक की है, जब पंकज ने पहली बार फरीदा को देखा था और देखते ही उन्हें दिल दिल बैठे थे। उस वक्त पंकज ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे और फरीदा एयर होस्टेस थीं इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।
तीन एल्बम लॉन्च होने के बाद जब पंकज गायकी की दुनिया में प्रसिद्ध हो गए तब फरीदा के पिता से उनका हाथ मांगने गए थे। पंकज उधास ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे फरीदा के पिता से मिलने गए तो बेहद नर्वस थे। इस मुलाकात के दौरान फरीदा के पिता ने उनसे कहा, ‘अगर आप दोनों को ऐसा लगता है कि आप एक-साथ खुश रह पाएंगे, तो आगे बढ़ें और शादी करें’ और फिर पंकज और फरीदा ने 11 फरवरी, 1982 को शादी की।
राजकपूर और पंकज उधास का एक किस्सा बताया जाता है। ‘चिट्ठी आई है’ गाने की रिलीज से पहले किसी दोस्त ने राज कपूर को डिनर पर घर बुलाया था और पंकज उधास का यही गाना चला दिया। गाना सुनते ही राज कपूर की आंखों में आंसू आ गए थे।
अमेरिका में एक कान्सर्ट के दौरान जब पंकज उधास अपनी परफार्मेंस के लिए लेट हो रहे थे तो उन्होंने टैक्सी वाले से गाड़ी तेज चलाने को कहा, जवाब में उसने उन्हीं के गजल की चंद लाइनें दोहरा दी.. ‘जरा आहिस्ता चल..’ तो पंकज ने कहा, ‘भाई लगते तो गोरे हो, हिंदी जानते हो?’ उसने बताया कि वह अफगानी है और उनका फैन है।एयरपोर्ट छोड़कर वह गले मिला और टैक्सी का किराया भी नहीं लिया।
1981-1990 के बीच मुंबई में एक दुकान हुआ करती थी ‘रिदम हॉउस’ जहां हर हफ्ते एक चार्ट लगता था। जिसमें सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 ऐल्बम के नाम होते थे। उस चार्ट पर 1981-1990 के बीच हमेशा ही पंकज उधास के एल्बम का नाम होता था। लोगों को लगने लगा था कि यह पंकज तो इस चार्ट से हटता ही नहीं।
साल 1990 में पंकज उधास कई म्यूजिक वीडियो में नजर आए। पंकज उधास के एलबम स्टोलन मोमेंट्स का एक गाना ‘आहिस्ता कीजिए बातें…’ भी काफी पॉपुलर हुआ। इस गाने के वीडियो में समीरा रेड्डी नजर आई थीं।