इन 16 बॉलीवुड स्टार्स की सड़क पर भीख मांगने की आ गई थी नौबत
बॉलीवुड में स्टार्स एक फिल्म से इतना कमा लेते हैं कि एक आम आदमी अपनी पूरी जिंदगी भी नहीं कमा पाता है। लेकिन मोटा पैसा कमाने के बाद भी बॉलीवुड स्टार्स की हालत सड़क पर आने जैसी हो जाए तो यह सोचने वाली बात है। गौरतलब है कि बॉलीवुड के यह 16 सिलेब्स आर्थिक तंगी के चलते सड़क पर आ गए थे.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पास आज के समय में किसी भी चीज की कमी नहीं है। लेकिन उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी हालत सड़क पर आने की हो गई थी। जी हां, साल 2000 में बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि ‘दुनिया नये साल 2000 का जश्न मना रही है और मैं अपनी बर्बादी का जश्न मना रहा हूं।’ बता दें कि इस दौरान अमिताभ के पास ना तो कोई फिल्म थी ना ही पैसा और उनकी एबीएलसी कंपनी भी डूब गई थी। यहां तक कि अमिताभ कई लीगल केस में भी फंसे हुए थे। इसके साथ ही टैक्स डिपार्टमेंट ने भी रिकवरी के लिए अमिताभ को उनका घर देने की बात कही। लेकिन, इसके कुछ साल बाद ही अमिताभ को कौन बनेगा करोड़पति मिलते ही उनकी जिंदगी एक बार फिर पटरी पर आ गई।
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने कई हिट फिल्में दी हैं और उन दिनों प्रीती का सिक्का बुलंदियों पर था। फिल्म ‘कोई मिल गया’ से प्रीती वर्ल्डवाइड फेमस हुई थी। लेकिन फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ के फ्लॉप होने के बाद प्रीति कंगाली के पाताल में चली गईं। वहीं, लेखक और डायरेक्टर अब्बास टायरवाला ने भी प्रीति के खिलाफ उनके पैसे ना देने के चलते केस दर्ज करवा दिया। ऐसे में बॉलीवुड के गॉडफादर सलमान खान ने प्रीति जिंटी की आर्थिक मदद की।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी फाइनेंस प्रोब्लम जैसी समस्या का सामना करना पड़ा। ये बात उन दिनों की है जब साल 2010 में शाहरुख ने सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म रा-वन पर मोटा पैसा लगाया था। इस बदहाली के बाद शाहरुख ने खुद मााना था कि फिल्म रा-वन पैसा और समय की बड़ बर्बादी थी।
इस लिस्ट में सुपरस्टार गोविंदा का भी नाम आता है। लंबे समय से फिल्म ना मिल पाने की वजह से गोविंदा कंगले होते चले गए। लेकिन पार्टनर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म मिलने के बाद गोविंदा की सारी मुसीबतें हल हो गईं।
बॉलीवुड के जग्गू दादा आज भी फिल्मों में नजर आते हैं लेकिन इसके बावजूद जैकी श्रॉफ आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। बता दें कि उन्हें प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला से कर्ज में मोटी रकम ली थी। इसी मैटर को लेकर साजिद कोर्ट जाने वाले थे लेकिन सलमान ने जैकी की मदद की और साजिद को कोर्ट जाने से रोका। इसके बाद जैकी ने अपना एक फ्लैट बेचकर साजिद की सारी रकम अदा की।
बॉलीवुड में अपने अनोखे अंदाज से पहचान रखने वाले एक्टर अभय देओल के सामने पैसों की कमी के चलते मुसीबतों के पहाड़ खड़े हो गए थे। उन्होंने फिल्म वन बाई टू को प्रोड्यूस किया था जिसमें उनकी कमाई की सारा पैसा लगा हुआ था। लेकिन फिल्म के सुपरफ्लॉप होने के कारण अभय सड़क पर आ गए। इसके बाद उन्हें लोन की रकम अदा करने के लिए अपना खुद का घर बेचना पड़ा।
95 साल के एक्टर ए के हंगल को पैसों की कमी से जूझना पड़ा यहां तक कि उनके पास मेडिकल बिल तक को चुकाने के पैसे नहीं बचे थे। इसके बाद एक बार फिर सलमान खान और जया बच्चन ने हंगल की मदद की।
बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर ने फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ को बनाने के लिए बैंक से लोन में मोटी रकम ली थी। लेकिन यह फिल्म बॉलीवु़ड की बड़ी फ्लॉप साबित हुई और राज का सारा पैसा डूब गया।
फिल्म ‘मकड़ी’ में अपने जबरदस्त अभिनय से पहचान रखने वालीं एक्टर श्वेता प्रसाद बासु बचपन से पैसो में खेली थीं। लेकिन 23 वर्षीय यह एक्टर एक सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं। आर्थिक तंगी के चलते श्वेता को सेक्स रैकेट का सहारा लेना पड़ा। लेकिन बाद में श्वेता ने ऐसी बात से किनारा कर लिया।
ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘नमक-हलाल’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘शान’ और ‘दीवार’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं खूबसूरत एक्ट्रेस परवीन बॉबी को भी पैसो की कमी के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। परवीन बिल्कुल अकेली पड़ गई थीं। देश के लिए यह बहुत अचंभित करने वाली खबर थी जब कम उम्र में ही परवीन दुनिया को अलविदा कह गई थीं। वह अपने जूहू वाले अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं। यहां तक कि हाल ऐसा हो गया था कि बॉलीवुड ने परवीन को पागल करार कर दिया था।
26 वर्षीय एक्ट्रेस मिताली शर्मा अपने मां-बाप के खिलाफ जाकर हीरोइन बनने चली थीं। मिताली ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब मिताली को काम मिलना बंद हो गया। इस सदमे में मुंबई पुलिस ने उन्हें लोगों की कार के शीशे तोड़कर उन्हें गाली देने के जुर्म में गिरफ्तार भी किया। लेकिन जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने सबसे पहले खाने के लिए कुछ मांगा। इसके बाद मिताली ने अपना गुजारा भीख मांगकर किया। वह पूरी तरह से पागल हो गईं और उन्हें पागलखाने में शिफ्ट कर दिया गया।
कश्मीरी एक्टर सतीश ने 300 से भी ज्यादा पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया। उन्हें पंजाबी सिनेमा में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया है। लेकिन आज के समय में वह अस्पताल में हैं और उनके पास बिल चुकाने तक के पैसे नहीं है।
मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन के साथ रैंप पर चलने वालीं मॉडल गीताजंली एक एक्ट्रेस बनकर उभरीं। लेकिन वह फिल्मों में बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद वह ड्रग्स की आदी हो गईं। बता दें कि गीताजंली साउथ दिल्ली की मार्केट में भीख मांगती हुईं देखी गई थीं। यहां तक कि अपना गुजारा करने के लिए वह एक मेड भी बन गई थीं।
साल 1970 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर राज किरन ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इनमें ‘कर्ज’, ‘मान अभिमान’, ‘अर्थ’ और ‘बसेरा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन राज का फिल्म इंडस्ट्री से जल्द ही नाम मिट गया। खबर थी कि एक्टर ऋषि कपूर ने उन्हें अटलांटा में देखा था जहां वह मानसिक बीमारी से ग्रसित थे।
अचला सचदेव ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वक्त’ से लोगों की नजरों में आई थीं। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में देखा गया। उन्होंने तकरीबन 130 हिंदी फिल्मों में काम किया। इतना कुछ करने के बाद भी अचला की हालात ऐसी हो गई थी कि आखिरी समय में जब एक अस्पताल में उनका देहांत हुआ ना तो उस समय उनके साथ कोई था और ना ही उनके पास अस्पताल का बिल चुकाने के पैसे थे।
महज 30 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं एक्ट्रेस विमी ने बीआर चोपड़ा की सुपरिहट फिल्म ‘हमराज’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। बता दें कि विमी के माता-पिता उनके बॉलीवुड में जाने से नाखुश थे। लेकिन उनके पति शिव अग्रवाल उनके लिए मील का पत्थर साबित हुए। लेकिन कुछ आपसी कलह के बाद दोनों में तलाक हो गया। इसके बाद विमी को फिल्में मिलना भी बंद हो गई और बॉलीवुड से उनका नाम गायब हो गया। लेकिन अपना कर्ज चुकाने के लिए विमी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद साल 1977 में उनकी मौत हो गई और उन्हें श्मशान घाट तक एक ठेले में ले जाया गया था।





