कितनी बदल गयी हैं रामायण की सीता, देखकर रह जायेंगे दंग
आप सब को तो याद ही होगा की आज से कुछ समय पहले रविवार के दिन का एक अलग ही महत्व हुआ करता था. जब सभी लोग रविवार को आने वाली रामायण का इंतजार करते थ. अपने भी अपने बचपन में शायद इस रविवार का आंड जरुर लिया होगा उस समय सभी लोग अपने परिवार के साथ बैठकर रामायण का लुत्फ जरूर उठाते थे. यदि रामायण देखते समय बिजली चली जाए तो जल्दी बिजली आने की सभी प्रार्थना करते थे. अगर बिजली नही आती थी तो बिजली विभाग को भला बुरा कहते थे. अगर छोटे परदे की कभी भी बात होती है तो टेलीवीजन के इतिहास में सबसे पहले रामानंद सागर को लोग सबसे पहले याद करते है.
रामानंद सागर द्वारा रचित रामायण और महाभारत सीरियल का नाम सबसे पहले ही आता है! आपको हम बता दे कि रामानंद सागर द्वारा रचित रामायण में में उस दौरान हर एक किरदार हित रहा है.
आपको बता दे कि इस शो के कई कलाकार आज भी टेलीवीजन की दुनिया में किसी न किसी सीरियल में आता ही रहता है!आज हम आपको बताने जा रहे है रामयण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया के बारे में !हम आपको बता दे कि दीपिका को रामायण के बाद दोबारा टेलीविजन में एक्टिंग करते नहीं देखा गया है.
308 लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है यह बॉलीवुड अभिनेता, नाम सुनकर लगेगा झटका
जब दीपिका ने ‘रामायण’ में एंट्री ली थी उस वक्त वह महज 15 साल की थीं. सीरियल में दर्शक उनकी एक्टिंग से प्रभावित थे. वहीं शो के दौरान वह जब भी कहीं जातीं, सब उन्हें सीता कहकर ही पुकारते थे. उन्हें माता जानकी कहकर बुलाया जाता और सम्मान दिया जाता. लोग तो उनके चरण तक स्पर्श करने लगे थे. दीपिका ने इस दौरान इतनी अच्छी एक्टिंग की कि दर्शक उनके किरदार को ही असल समझने लगे थे. आपको हम बता दे कि आज भी वही इमेज लोगो के दिलो दिमाग में बसी हुई है! दीपिका को शुरू से ही एक्टिंग का ही शौक था,और इसी दौरान उन्हें सीरियल रामायण में काम करने का मौका मिला और उन्होंने इस शो के लिए हामी भी भर दी थी.