अब Airtel से जीत सकते हैं 2,00,00,000 रुपये, जल्दी जानें पूरा प्रोसेस

रिलायंस जियो की राह पर चलते हुए Airtel ने भी नया इंटरेक्टिव गेम लॉन्च किया है। इस गेम का नाम कंपनी ने Airtel TV Free Hit रखा है जिसे एयरटेल टीवी के जरिए खेला जा सकेगा। इस गेम में हर रोज शाम को आईपीएल 2018 टी20 मैच शुरू होने से पहले 7.30 बजे यूजर्स से कुछ सवाल पूछे जाएंगे। सही जवाब देने पर ग्राहकों को कैश प्राइज मिलेगा। आपको किस दिन कितने पैसे मिले, इसकी जानकारी आपको ऐप में ही आपकी प्रोफाइल में मिल जाएगी।

अब Airtel से जीत सकते हैं 2,00,00,000 रुपये, जल्दी जानें पूरा प्रोसेसकैसे खेलें Airtel TV Free Hit गेम ?
इस गेम की शुरुआत हर रोज शाम को 7.30 बजे होगी।
गेम के शुरू होने के बाद यूजर्स से मैच के बारे में 11 सवाल पूछे जाएंगे।
सवाल के सही जवाब देने पर कैश प्राइज की घोषणा होगी।
विजेता की घोषणा ऐप पर नोटिफिकेशन के जरिए होगी।
केवल एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
गेम केवल एयरटेल टीवी पर ही खेला जा सकेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button