करोड़पति खानदान की बहू बनने जा रही हैं सोनम कपूर, इस दिन लेंगे सात फेरे
May 2, 2018
1 minute read
सोनम कपूर की शादी को फैमिली ने कंफर्म कर दिया है । एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर बताया कि सोनम और आनंद की शादी 8 मई को मुंबई में होगी । साथ ही यह भी कहा गया कि शादी कुछ चुनींदा मेहमानों की मौजूदगी में होगी, इसलिए परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए ।
बता दें कि पहले सोनम और आनंद डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे। लेकिन सोनम की दादी की तबीयत खराब होने के चलते ये प्लान कैंसिल करना पड़ा । अब जब सोनम की शादी की तारीख सामने आ गई है तो ये भी जान लीजिए कि आखिर आनंद आहूजा कौन हैं और क्या करते हैं ।
आनंद आहूजा दिल्ली के मशहूर बिजमेन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं । वो क्लोथिंग कंपनी ‘भाने’ के सीईओ एंड फाउंडर है। इसके अलावा आनंद आहूजा स्नीकर बुटिक वेजनॉनवेज के भी मालिक हैं । आनंद ने अमेरिकन एंबेसी स्कूल से पढ़ाई पूरी की है ।
इसके बाद Wharton School of the University से पोस्ट-ग्रेजुएशन किया । पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका में ही अमेजन डॉट कॉम में इंटर्नशिप की । इसके बाद आनंद अपना फैमिली बिजनेस ‘शाही एक्सपोर्ट’ संभालने के लिए भारत आ गए । ये कंपनी आनंद के पिता हरीश आहूजा ने स्थापित की थी ।
आनंद को स्नीकर, बास्केटबॉल और मेक्सिकन फूड काफी पसंद है । आनंद फैशन डिजाइनर परनिया कुरैशी के अच्छे दोस्त हैं । परनिया सोनम के स्टाइलिस्ट भी हैं । साल 2014 में सोनम और आनंद की मुलाकात हुई थी । एक महीने बाद ही आनंद ने सोनम को प्रपोज कर दिया था ।
आनंद का परिवार भी अक्सर सुर्खियों में रहता है । कुछ समय पहले आनंद के पिता हरीश आहूजा ने दिल्ली के पृथ्वीराज रोड एरिया पर 173 करोड़ का बंगलो खरीदा था । इसके अलावा खुद की प्रॉपर्टी की कीमत 3000 करोड़ रुपए है ।
आनंद ‘शाही एक्सपोर्ट्स’ के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं । इस कंपनी का सालाना टर्नओवर करीब 3000 करोड़ रुपए है । आनंद अक्सर सोनम के कई फैमिली फंक्शन में उनके साथ नजर आते थे । इससे कयास लगाया जा रहा था कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं। अब 8 मई को दोनों सात फेरे लेंगे ।