वाल्मीकि समुदाय टिप्पणी मामले में सलमान खान को मिली राहत, नहीं होगी कोई भी कानूनी कार्रवाई

जातिवादी टिप्पणी मामले में लुधियाना कोर्ट ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के खिलाफ याचिका खारिज कर दी है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम के तहत दोनों कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।वाल्मीकि समुदाय टिप्पणी मामले में सलमान खान को मिली राहत, नहीं होगी कोई भी कानूनी कार्रवाई

सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रमोशन के दौरान एक टीवी प्रोग्राम में ‘भंगी’ शब्द का इस्तेमाल किया था। उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें सलमान ने कहा, ‘इस स्टेप को करते वक्त मैं भंगी लगता हूं।’

वहीं शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में अपने फैशन च्वॉइस के बारे में बोलते हुए इसी शब्द का इस्तेमाल किया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने खराब लुक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं भंगी जैसी दिखने लगती हूं…’

इन दोनों एक्टर्स ने भले ही मजाकिया लहजे में इस जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया हो, मगर वाल्मिकी समाज ने इसकी कड़ी निंदा की और दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराई।

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=1779219345453573&id=946106025431580

Back to top button