इस अभिनेत्री से लोग पूछते हैं एक ही सवाल…जानें?

फिल्मी दुनिया में तमन्ना भाटिया अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। इन दिनों वे एक एड को लेकर चर्चा में हैं। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बने इस एड में उन्होंने रणवीर सिंह के साथ काम किया है। इसके अलावा वे अपने बिग प्रोजेक्ट ‘बाहुबलि : द कनक्लूजन’ में भी बिजी हैं। फिल्म के लिए घुड़सवारी और तलवारबाजी सीख चुकीं तमन्ना फिल्म के सैकंड इंस्टॉलमेंट को लेकर खुश हैं और बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। एस. एस. राजामौली निर्देशित यह फिल्म अगले साल 28 अप्रेल को रिलीज होगी।

 
Bahubali-Mistakes-HawkFeed6
पहले पार्ट के दौरान थी घबराहट
फिल्म को लेकर नर्वसनेस के सवाल पर तमन्ना का कहना है, ‘जब फिल्म का पहला पार्ट रिलीज होने वाला था तो हमारी पूरी टीम नर्वस थी। उस समय यह घबराहट थी कि क्या पता ऑडियंस इस तरह के कॉन्सेप्ट को पसंद करेगी भी या नहीं। लेकिन अब परिदृश्य बदल गया है। फिल्म को लोगों ने बेहद प्यार दिया। फिल्म ने न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी अच्छा बिजनेस किया। अब तो दर्शकों को फिल्म का इंतजार है। ऐसे में अब मैं फिल्म की रिलीज को लेकर ज्यादा एक्साइटेड हूं।’
 

 दूसरे पार्ट में है बहुत एक्शन

तमन्ना का कहना है, ‘इस तरह की फिल्मों अक्सर एक्टर्स के हिस्से में ही एक्शन सीन आते हैं। लेकिन इस फिल्म में मुझे भी काफी एक्शन सीन करने को मिले हैं। पहले पार्ट में जहां मेरे हिस्से में डांस और रोमांस था, वहीं दूसरे पार्ट में मुझे बहुत सा एक्शन करने का मौका मिला है। मैंने घोड़ा और तलवार चलाना सीखा है। फिल्म के लिए मुझे खास तरह की ट्रेनिंग दी गई है। अब फिल्म के 20-25 प्रतिशत हिस्से की शूटिंग और बाकी है। मुझे लगता है शूटिंग नवम्बर तक चलेगी। 

 
सब पूछते हैं, ‘कटप्पा ने…’
फिल्म के पहले पार्ट के बाद से ऑडियंस यही जानना चाहती है कि कट्टपा ने बाहुबलि को क्यों मारा? इस बारें में तमन्ना का कहना है, ‘फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया है कि मैं जहां भी जाती हूं लोग मुझसे भी यही सवाल करते हैं कि कट्टपा ने ऐसा क्यों किया। ऑडियंस को सैकंड पार्ट में इसका उत्तर मिल जाएगा। मैं इस बारे में कुछ नहीं बता सकती क्योंकि कम्पनी के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन कर रखा है।’
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button