जहानाबाद वायरल वीडियो मामले में दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: आईजी एनएच खान

बिहार के जहानाबद में लड़की के साथ छेड़खानी के वायरल वीडियो में पुलिस ने चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी देत हुए पटना के जोनल आईजी एन एच खान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अमर, दीपक और सुनील शामिल है जबकि चौथा नाबालिग है.

आईजी ने बताया कि घटनास्थल जहानाबाद के भरथुआ में कांको थाना क्षेत्र में है. आईजी ने दावा किया कि पुलिस ने इस मामले में स्वत संज्ञान लिया है. उन्होंने घटना को शर्मनाक बताते हुए घटना से जुड़े वीडियो को बेवजह वायरल करने और दिखाने को गैरकानूनी बताया है. आईजी ने कहा कि पुलिस इस मामले में गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियो को स्पीडी ट्रॉयल के तहत पॉस्को एक्ट में सजा दिलायेगी.
स्थानीय निकाय चुनाव में बगैर लड़े तृणमूल कांग्रेस ने 34 फीसद सीटों पर किया कब्ज
आईजी ने कहा कि लड़की से छेड़खानी का मामला जघन्य है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.