शहडोल में दो दुर्घटनाओं में 1 की मौत 2 घायल

शहडोल में दो दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । पहला हादसा एक्सन अस्पताल के सामने ईयरफोन कोतवाली इलाके में हुआ, जहां पिकअप एक साइकल सवार को टक्कर मारकर उसको रौंदते हुए निकल गई, दुर्घटना में साइकल सवार युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया।
दूसरी दुर्घटना ब्यौहारी से मझोली के बीच चरखरी गांव के नजदीक हुई, जहां पर बुलेरो की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्यौहारी में भर्ती कराया गया है। मोटरसाइकिल सवार केथहा निवासी बताए जा रहे हैं।