पब्लिक टॉयलेट की दीवार ढहने से दो की मौत

मुंबई के भांडुप में पब्लिक टॉयलेट का एक हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। ये घटना आज सुबह कि है। बताया जा रहा है कि ये पब्लिक टॉयलेट काफी जर्जर हालत में था। 

पब्लिक टॉयलेट की दीवार ढहने से दो की मौत

 गौरतलब है कि पिछले दिनों मुंबई में उपनगरीय एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन में बारिश होने से मची भगदड़ के कारण फुटओवर ब्रिज के टूटने से 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। इससे पहले दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार मुहल्ले की पाकमोडिया स्ट्रीट स्थित पांच मंजिला हुसैनी इमारत अचानक ढह गई थी। इसमें ऊपर की मंजिलों पर नौ परिवार रहते थे और भूतल पर कुछ दुकानें थीं। ये इमारत करीब 117 साल पुरानी थी। 2011 में ही इसे अत्यंत जर्जर बताकर खाली करने की नोटिस दी जा चुकी थी। इसके बावजूद कई परिवार इसमें रह रहे थे और कुछ लोग भूतल पर व्यवसाय भी कर रहे थे। इमारत के प्रथम तल पर ट्यूलिप नर्सरी नामक बच्चों का एक प्ले स्कूल चलता था। 

ये वाकई चिंतनीय है मुंबई में पुरानी जर्जर और खस्ताहाल इमारतों का गिरने का सिलसिला लगातार जारी है और आम आदमी इन हादसों का शिकार हो रहा है। लेकिन क्‍या प्रशासन इस दर्दनाक सिलसिले को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button