डोकलाम पर नहीं हुई चर्चा लेकिन सीमा पर शांतिपूर्ण रिश्ते बनाए रखने पर दोनों देश सहमत: विदेश सचिव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद विदेश सचिव गोखले ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बतायाकि इस दौरे में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच चार बैठकें हुई और इस दौरान दोनों देश सीमा पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने को लेकर सहमत हुए. बताया गया कि दिल्ली से तय हुआ था कि कोई समझौता नहीं होगा, लेकिन दोनों देश कुछ मुद्दों पर सहमत हुए हैं. हालांकि डोकलाम और बेल्ट ऐंड रोड प्रॉजेक्ट जैसे विवादित मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच कोई बात नहीं हुई.
विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोनों देशों के बीच रणनीतिक बातचीत को और सुदृढ़ करने पर सहमत हुए हैं. संवाद मजबूत करने और विश्वास और आपसी समझ विकसित करने के लिए दोनों नेता अपनी-अपनी सेना को रणनीतिक दिशा- निर्देश जारी करेंगे.