बुलेट ट्रेन पर लूटा रहे अरबों, बिना फाटक के क्रासिंग पर मर रहे बच्‍चे: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने केंद्र की भाजपा सरकार पर वार किया है. उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकताएं समझ से परे हैं. कहा कि एक तरफ बिना फाटक वाली क्रॉसिंग पर 13 बच्चों की मौत हो गई और दूसरी तरफ केंद्र सरकार बुलेट ट्रेन पर लाखों करोड़ों रुपये खर्च करने जा रही है. इससे साफ है कि सरकार को जनता के सरोकारों से कोई वास्‍ता नहीं है.

कास्टिंग काउच पर अब चली ‘शॉटगन’, यह पुरानी और आजमाई हुई तरकीब: शत्रुघ्न सिन्हा

पी. चिंदबरम ने कहा कि जिस दिन 1,08,000 करोड़ रुपये की बुलेट ट्रेन के लिए 77 हेक्टेयर वन भूमि दी गई. संयोग से उसी दिन बिना फाटक वाली क्रॉसिंग पर 13 बच्चों की मौत हो गई. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन के लिए उच्च स्तर की निगरानी वाली क्रॉसिंग की जरूरत होती है. लेकिन हादसा केंद्र की भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में दिखाता नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तरफ 77 हेक्ट्रेयर वन भूमि चली गई. दूसरी तरफ 13 मासूम बच्चों की जिंदगी छिन गई. ऐसे में हम सब बुलेट ट्रेन लेकर क्या हासिल करने जा रहे हैं. सरकार को चाहिए कि वो कुशीनगर में हुए हादसे के बाद ऐसे कदम उठाए जिससे इस प्रकार के हादसे दोबारा न हो. उन्‍होंने कहा कि हम बुलेट ट्रेन, जो कि एक ऐसी ट्रेन है, जिसमें देश के 99 फीसदी लोग कभी सफर भी नहीं करेंगे. इससे क्‍या फायदा होगा. (इनपुट एजेंसी)

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button