इस पर बात करते हुए उषा ने कहा, ‘उनसे मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। यह सुनकर उसने मुझसे कहा कि नहीं, नहीं, नहीं, पैसों की बात नहीं कर रहे, बल्कि अगर कोई तुम्हारे साथ सोना चाहे, फिर वो प्रोड्यूसर हो, डायरेक्टर हो या दोनों हों।’
उषा जाधव ने बताया मैं फिल्मों में काम करने के सपने को संजोए अपने घर से भागकर मुंबई आई थी लेकिन कास्टिंग एजेंट के हाथों मेरा कई बार उत्पीड़न हुआ। आपको बता दें कि बीबीसी कास्टिंग काउच पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है जो जल्द ही ऑन एयर होगी।
इससे पहले राधिका आप्टे ने भी बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक शख्स ने उसे काम देने के बहाने उसके कपड़ों के अंदर हाथ डाल दिया था। राधिका ने हताया था कि हमसे कहा जाता था कि एक अभिनेत्री को सेक्स के लिए खुश होना चाहिए।