जूही के इंकार के बाद फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान ने शूटिंग करीब 10 मिनट के लिए रोक दी थी। थोड़ी देर बाद जूही को समझ आया कि ये स्क्रिप्ट की डिमांड है तब जाकर कही जूही ने आमिर को किस करने की हामी भरी। जिसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की गई।
आपको बता दें कि 30 साल पहले 29 अप्रैल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ सुपरहिट साबित हुई थी। ये एक रोमांटिक फिल्म थी। इसके गाने भी खूब पसंद किए गए। फिल्म रिलीज के बाद से ही आमिर और जूही की जोड़ी पसंद की जाने लगी। फिल्म में जूही और आमिर के कई रोमाटिंक सीन्स थे।
‘कयामत से कयामत’ तक आमिर खान की दूसरी और जूही चावला की तीसरी फिल्म थी। बतौर एक्ट्रेस उन्हें ‘कयामत से कयामत तक’ से ही लोगों ने जानना शुरू किया। ‘गजब का ये दिन’ और ‘ऐ मेरे हमसफर’ गाना तो आज भी फैंस के जुबान पर ताजा है।