कास्टिंग काउच को लेकर रणबीर कपूर ने कहा कुछ ऐसा, यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

कास्टिंग काउच पर इन दिनों बॉलीवुड में बहस छिड़ी हुई है। दक्षिण भारत की एक्ट्रेस श्री रेड्डी के प्रदर्शन के बाद कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच को गलत नहीं ठहराया। उन्होंने कहा कि कास्टिंग काउच होना कोई नई बात नहीं है हालांकि विवाद बढ़ता देख उन्होंने माफी मांग ली लेकिन बॉलीवुड में इस मुद्दे ने नई बहस छेड़ दी है। अब इस पर रणबीर कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रणवीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘संजू’ के टीजर के दौरान मीडिया द्वारा कास्टिंग काउच विवाद पर उनसे सवाल किए गए तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर फिल्म के प्रोडूसर विदू विनोद चोपड़ा और डायरेक्टर राज कुमार हिरानी हंसने लगे। दरअसल उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ तो ऐसा कभी हुआ ही नहीं।
मैंने कास्टिंग काउच का कभी सामना नहीं किया और अगर इंडस्ट्री में ऐसा किसी के साथ होता भी है तो काफी दुख की बात है।’ उनके इस बयान के बाद लोगों ने उनका सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया। रोहिन मक्कर ने लिखा है, ‘विदू विनोद ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे कास्टिंग काउट बॉलीवुड के लिए गर्व की बात हो।’अनूप कुमार लिखते हैं, ‘इनके रिएक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि कोई मजाक हो रहा हो। यह एक गंभीर मुद्दा है और अब कहां हैं वो लोग जो हर जगह प्रदर्शन करते रहते हैं।’रणबीर के इस बयान पर एक यूजर भरत लिखते हैं, ‘मजाक है क्या?’