रणवीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘संजू’ के टीजर के दौरान मीडिया द्वारा कास्टिंग काउच विवाद पर उनसे सवाल किए गए तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर फिल्म के प्रोडूसर विदू विनोद चोपड़ा और डायरेक्टर राज कुमार हिरानी हंसने लगे। दरअसल उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ तो ऐसा कभी हुआ ही नहीं।
मैंने कास्टिंग काउच का कभी सामना नहीं किया और अगर इंडस्ट्री में ऐसा किसी के साथ होता भी है तो काफी दुख की बात है।’ उनके इस बयान के बाद लोगों ने उनका सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया। रोहिन मक्कर ने लिखा है, ‘विदू विनोद ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे कास्टिंग काउट बॉलीवुड के लिए गर्व की बात हो।’अनूप कुमार लिखते हैं, ‘इनके रिएक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि कोई मजाक हो रहा हो। यह एक गंभीर मुद्दा है और अब कहां हैं वो लोग जो हर जगह प्रदर्शन करते रहते हैं।’रणबीर के इस बयान पर एक यूजर भरत लिखते हैं, ‘मजाक है क्या?’
गौरतलब है कि सरोज खान ने कहा था कि कास्टिंग काउच होना कोई नई बात नहीं है। यह तो बाबा आदम के जमाने से चले आ रहे हैं। हर लड़की के ऊपर कोई ना कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरोज खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘सरकार के लोग करते हैं फिर आप लोग फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े रहते हो। फिल्म जगत कम से कम रोटी तो देता है। रेप करके छोड़ तो नहीं देता। यह सब लड़की के ऊपर होता है कि वह क्या चाहती है। अगर वह किसी के हाथ नहीं आना चाहती तो ना आए।’