लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर ये जोड़ी पर्दे पर आयेगी नजर
April 25, 2018
1 minute read
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी 21 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी। कुछ दिनों पहले ही तमाम अटकलों को खारिज करते हुए करण जौहर ने इस बात की पुष्टि कर दी थी। उन्होंने बताया था कि फिल्म का नाम ‘शिद्दत’ नहीं ‘कलंक’ होगा। अब आफ सोच रहे होंगे कि माधुरी के साथ काम करने को पहले मना कर चुके संजय दत्त ने इस फिल्म के लिए हां क्यों की तो आइए आपको बताते हैं।
एक जमाने में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर के किस्से आम रहे थे। अब सबसे बड़ी परेशानी थी दोनों को एक ही फिल्म के काम करने के लि एराजी करना। खबरों की मानें तो जब करण जौहर ने माधुरी दीक्षित से फिल्म में संजय दत्त के साथ काम करने में किसी तरह की असहजता की बात पूछी तो उन्होंने कहा कि उन्हें ‘किसी’ के भी साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है।
इसके बाद बारी आई संजय दत्त की तो संजय दत्त को समझाने के लिए करण जौहर को पापड़ बेलने पड़े। करण जौहर ने संजय दत्त को समझाया कि उनके बीच पास्ट में जो कुछ भी था उस पर मिट्टी डालें और आगे बढ़े। दोनों शादीशुदा हैं बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं, ऐसे में इस बातों को बीच में न आने दें। करण जौहर के समझाने के बाद संजय दत्त सहज महसूस कर सके।
इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी के अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा को भी कास्ट किया गया है। खबरों की मानें तो ‘कलंक’ में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित माता-पिता के किरदार में नजर आएंगे। जबकि आदित्य और वरुण फिल्म में सौतेले भाईयों की भूमिका में दिेखेंगे।
याद दिला दें, दोनों कलाकारों को ‘साजन’, ‘खलनायक’ और ‘थानेदार’ जैसी फ़िल्मों के लिए आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म में सबसे पहले श्रीदेवी को कास्ट किया गया था लेकिन फरवरी में श्रीदेवी की अचानक मृत्यु ने पूरे बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया। श्रीदेवी के जाने के बाद माधुरी दीक्षित को इस फिल्म में कास्ट किया गया। इस फिल्म के जरिए करण जौहर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि भी देना चाहते हैं।