हस्थमैथुन से जुड़े इन फायदो से आज तक अनजान होंगे आप

हस्थमैथुन को लेकर आपके मन में भी बहुत से बुरे ख्याल होंगे. लेकिन आज इस खबर को पढ़ने के बाद आपके ये कह्यां बदलने वाले है। देखने को मिलता है कि कई लोग हस्थमैथुन को शारीरिक, मानसिक बीमारियों की वजह मानते है। लेकिन हम आपको बता दे कि ऐसा कुछ भी नहीं होता है, बल्कि हस्थमैथुन के कई बड़े फायदे है। चलिए देखते है क्या है इसके फायदे….
– बता दे कि बेहतर ऑर्गेजम से इन्डॉर्फिन्स बढ़ता है और इसके कारण हमे डिप्रेशन से भी निजात मिलती है।
– यह भी बताते चले कि फीमेल हस्तमैथुन में सर्वाइकल इन्फेक्शन से राहत मिलती है। और इसके साथ ही रेग्युलर ऑर्गेजम से गर्भाशय पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
– एक्सपर्ट्स यह भी कहते है कि जो हस्तमैथुन को लेकर सहज होते हैं वे अपने शरीर और सेक्सुअलिटी को लेकर भी अधिक कम्फर्ट महसूस करते है।
– इसके अलाई ऑर्गेजम से ब्लड प्रेशर लो होता है और इससे इन्डॉर्फिन्स को राहत मिलती है। गौरतलब है कि इसके बाद इंसान को शांति से नींद आती है।
– महिलाओं का यह मानना है कि पीरियड्स के दौरान हस्तमैथुन करने से कम से दर्द कम होता है।
– यह भी सामने आया है कि जो कम से कम मंथली हस्तमैथुन करते हैं उनमें प्रॉस्टेट कैंसर की आशंका कम होती है।