बाजार में फिर लौटी हरियाली, सेंसेक्स 96 अंक चढ़ा, निफ्टी 10565 के ऊपर बंद

नौ दिन की लगातार तेजी के बाद घरेलू बाजारों पर एक दिन का ब्रेक लगा और गुरुवार को फिर से तेजी लौट आई. शेयर बाजार एक बार फिर बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए. खासकर मेटल और फार्मा शेयरों के दम पर सेंसेक्स 96 अंक चढ़कर 34,427 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 39 अंक चढ़कर 10565 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले, ग्लोबल मार्केट से मिले संकतों से गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई थी.

बाजार में लौटी हरियाली

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी की उछाल के साथ 16873.55 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.67 फीसदी की तेजी देखने को मिली. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 63 अंक गिरकर बंद

मिडकैप शेयरों ने भरा दम

मिडकैप शेयरों में नेशनल एल्युमीनियम, वक्रांगी, अपोलो हॉस्पिटल, सेल, जिंदल स्टील, एफएफएसएल, इमामी लिमिटेड, वॉकहार्ट फार्मा, टोरेंट फार्मा, बायोकॉन, इंडियन बैंक 2.05-8.98 फीसदी तक बढ़े. हालांकि इंडियन होटल, बीईएल, एमआरपीएल, कैस्ट्रॉल इंडिया, एनएलसी इंडिया, फ्चूयर रिटेल, एयूबैंक, आरकॉम, नौटको फार्मा, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 2.13-1.08 फीसदी तक गिरे.

मेटल में सबसे ज्यादा चमक

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो हिंदुस्तान कॉपर (12.04%), हिंडाल्को (8.81%), नेशनल एल्युमीनियम (8.67%), वेदांता (6.65%) में तेजी से निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 4.52 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. वहीं, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. इंडेक्स 0.24 फीसदी गिरकर बंद हुआ. बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.10 फीसदी हल्की बढ़त के साथ 25,126.15 के स्तर पर बंद हुआ.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button