मक्का मस्जिद ब्लास्ट को लेकर जावेद अख्तर का NIA पर तंज, बीजेपी से मिला ये जवाब
हैदराबाद के मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में सभी आरोपियों को बरी कर दिए जाने पर बॉलीवुड लेखक जावेद अख्तर ने एनआईए पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. वहीं, जावेद के इस ट्वीट पर बीजेपी ने भी तल्ख तेवर दिखाते हुए जवाब दिया है.
जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, ”मिशन पूरा हुआ, मक्का मस्जिद के में पाई अपार सफलता के लिए एनआईए की टीम को मेरी ओर से बधाई. अब उनके पास अंतरधार्मिक शादियों की जांच करने का पर्याप्त समय होगा. ” यहां आपको बता दें कि एनआईए केरल के एक लव जिहाद मामले की भी जांच कर रही है. इसी को लेकर जावेन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अब एनआईए के पास अंतरधार्मिक शादियों की जांच करने का पर्याप्त समय होगा.
सलमान को इस बात पर ‘देसी गर्ल’ ने दिया शानदार जवाब
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कोर्ट ने हैदराबाद के मक्का मस्जिद में 2007 में हुए ब्लास्ट कांड में स्वामी असीमानंद और चार अन्य को आज बरी कर दिया था. कोर्ट ने कहा कि अभियोजन उनके खिलाफ मामला साबित करने में नाकाम रहा है. मक्का मस्जिद में 18 मई 2007 को जुमे की नमाज के दौरान एक बड़ा विस्फोट हुआ था. इसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और 58 लोग जख्मी हो गए थे.