एक्सीलिया ओपन शतरंज चैंपियनशिप 21 अप्रैल से

लखनऊ। लखनऊ जिला चेस अकादमी व  एक्सीलिया स्कूल के तत्वावधान में श्रीमती एडी पाठक स्मारक ओपन एक्सीलिया शतरंज चैंपियनशिप आगामी 21 से 22 अप्रैल तक ओमैक्स सिटी, रायबरेली रोड शहीद पथ स्थित एक्सीलिया स्कूल (अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सामने) में आयोजित की जाएगी।
Open Excalail Chess Championship
लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन से सम्बद्ध इस टूर्नामेंट के बारे में स्कूल के महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय ने बताया कि चैंपियनशिप में ओपन वर्ग के अलावा, स्कूल टीम ट्रॉफी और बालक व बालिका के पांच आयु वर्गो अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13 व अंडर-15 में पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। इस चैंपियनशिप में कुल 25, 100 रुपए की ईनामी राशि और 36 ट्रॉफियां विजेताओं  के मध्य बांटी जाएगी। इस चैंपियनशिप में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।
चैंपियनशिप में खेलने के इच्छुक खिलाड़ी मोबाइल न. 8004924585, 6393337099, और 9169359849, 842966407 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button