सीरिया पर हुए हवाई हमले युद्ध का ऐलान नहीं है: फ्रांस

फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा कि सीरिया में फ्रांस की तरफ से किये गये हवाई हमले बशर अल-असद सरकार के खिलाफ युद्ध का ऐलान नहीं है. उन्होंने कहा कि पेरिस ने डोनाल्ड ट्रंप को वहां लंबे समय तक बने रहने के लिये तैयार कर लिया है.सीरिया पर हुए हवाई हमले युद्ध का ऐलान नहीं है: फ्रांस

अमेरिका और ब्रिटेन के साथ सीरिया में अभूतपूर्व हमले में शामिल होने के एक दिन बाद फ्रांस ने कहा कि यह दखअंदाजी ज़रूरी थी. अंतरराष्ट्रीय शक्तियों से अनुरोध किया कि वह सात सालों से चली आ रही लड़ाई के कूटनीतिक समाधान के लिये दबाव बनाएं.

‘ बीएफएम टीवी’ को दिये एक इंटरव्यू में मैक्रों ने कहा , ‘‘ हमनें बशर अल-असद सरकार के खिलाफ युद्ध का ऐलान नहीं किया है. ’’ उन्होंने हालांकि एक बार फिर दलील दी कि यह संकेत दिया जाना जरूरी था कि नागरिकों के खिलाफ रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल जैसी हरकत का जवाब दिये बिना नहीं छोड़ा जाएगा. हाल में दूमा में हुये कथित रासायनिक हमले के विरोध में गठबंधन सेनाओं ने रासायनिक हथियारों के तीन कथित केंद्रों को निशाना बनाकर बमबारी की थी.

Back to top button