सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फेज-आठ के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर दोनों की सर्जरी हुई। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। दूसरी तरफ गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह ने फेसबुक पर हमले की जिम्मेदारी ली है। हैरानी की बात तो यह है कि परमीश के हमले में बच जाने के बाद दिलप्रीत ने फेसबुक पर उन्हें फिर से मारने की धमकी भी दी है।
बता दें कि युवाओं और पंजाबी गाने सुनने वालों में परमीश वर्मा एक लोकप्रिय नाम है। उनके गानों और पर्सनालिटी का हर कोई दीवाना है। साथ ही शायद ही कोई जानता होगा कि परमीश की दाढ़ी स्टाइल का युवाओं में बहुत क्रेज है, जिसे हर युवक ने एक ना एक बार कॉपी जरूर किया है। उनके गीत गाल नी कडनी के यू ट्यूब पर अभी तक 111 मिलियन व्यू हो चुके हैं।
इसके अलावा उनके अन्य पंजाबी गीत कच्चे पक्के यार को 22 मिलियन, गीत टौहर नाल छड़ा मुंडा टौहर नाल छड़ा को 27 मिलियन से अधिक व्यू मिल चुके हैं। परमीश न केवल गीत गाते हैं, वे म्यूजिक डायरेक्शन से लेकर लिखते भी हैं। वे कई पंजाबी गायक मनकीरत औलख, रोशन प्रिंस, शैरी मान के साथ हिट गीत दे चुके हैं। परमीश गीतों के अलावा रॉकी मेंटल फिल्म में अभिनय भी कर चुके हैं।
परमीश वर्मा पंजाबी लेखक और प्रध्यापक डॉ. सतीश वर्मा के बेटे हैं। जो पटियाला के यादविंद्र पब्लिक स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद सिडनी में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने चले गए थे। हालांकि वहां से पढ़ाई आधी छोड़कर पंजाब वापस आकर एक्टिंग की क्लास लेने लगे। परमीश वर्मा अपने भाई सुखन वर्मा से बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने अपने भाई के नाम का टैटू भी अपने बांये हाथ पर बनवा रखा है।
परमीश ने शुरुआत म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में की। हालांकि उसके बाद कईं गानों में वह सहायक एक्टर के रूप में भी आते रहे। धीरे-धीरे उनकी दाढ़ी स्टाइल को युवकों में खूब कॉपी किया जाने लगा। परमीश वर्मा ने पंजाबी डायरेक्शन और एक्टिंग के बाद गायकी में कदम रखा। उनका पहला गाना ‘आ ले चक मैं आ गया’ था, लेकिन उन्हें लोकप्रियता ‘गाल नी कडनी’ गाने से मिली।
इनकी सबसे पहली पंजाबी मूवी ‘रॉकी मेंटल’ थी। इसके लिए उनको पीटीसी पंजाबी फिल्म का ‘बेस्ट मेल डेब्यू’ अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसी फिल्म के लिए वे फिल्म फेयर अवॉर्ड पंजाबी 2018 के ‘बेस्ट डेब्यू मेल कैटेगरी’ के लिए भी नामांकित हो चुके हैं। परमीश वर्मा जल्द ही रोहित शेट्टी की हिट फिल्म ‘सिंघम’ का पंजाबी रिमेक भी लाने वाले हैं। जिसमें वह अजय देवगन वाला किरदार निभाएंगे। अजय देवगन ने भी ट्वीट कर उनको शुभकामनाएं दी थी।