अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि इस शख्स के नक्शे कदम पर चल रहीं श्वेता बच्चन, जल्द लॉन्च होगी किताब

बॉलीवुड के महानायक यानि अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह पिता की राह पर न चल कर अपने दादा जी की राह पर चल दी हैं। दरअसल फिल्मी परदे से दूर रहीं श्वेता जल्द ही अपनी किताब लेकर आने वाली हैं।
जी हां श्वेता बच्चन नंदा अपनी किताब लॉन्च करने जा रही हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार उनकी पहली किताब का नाम ‘पैराडाइज टॉवर्स’ है। श्वेता की यह किताब अक्टूबर तक लॉन्च होगी। उनकी इस किताब को हॉर्पर कॉलिंस इंडिया की ओर से प्रकाशित किया जाएगा।
श्वेता ने अपनी किताब पर खुशी जाहिर की और जब उनसे पूछा गया कि उन्हें किताब लिखने का विचार कहा से आया तो उन्होंने कहा- “मेरे मन में ‘पैराडाइज टॉवर्स’ लिखने का विचार एक सुबह जागने के बाद आया। यह मेरे लिए स्वाभाविक है, क्योंकि मैं कथाकारों के परिवार से ताल्लुक रखती हूं। बचपन में हमें पढ़ने-लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था और हमें कल्पनाएं करने की पूरी छूट थी।”
श्वेता बच्चन नंदा अपनी किताब को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। पता हो कि उनके दादा यानि हरिवंश राय बच्चन मशहूर हिंदी साहित्यकार रहे हैं। उनकी ‘मधुशाला’ जैसी कई रचनाएं काफी प्रसिद्ध रही हैं। इसके अलावा उनकी जीवनी और कविताएं भी हिंदी साहित्य की अनमोल धरोहर हैं।