बड़ीखबर: ख़त्म हुआ तोगड़िया युग, विहिप को कहा अलविदा…

गुरुग्राम : विश्व हिन्दू परिषद् के कल 52 साल बाद हुए चुनाव में हारने के बाद प्रवीण तोगड़िया ने नवनिर्वाचित अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देने के बाद विश्व हिन्दू परिषद् को अलविदा कह दियाबड़ीखबर: ख़त्म हुआ तोगड़िया युग, विहिप को कहा अलविदा...
  
तोगड़िया ने बोला कि इस चुनाव में सत्य की पराजय हुई  असत्य ने सत्ता के बलबूते जीत हासिल की उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उन्हें वीएचपी को छोडऩे के लिए मजबूर किया गया

बता दें कि कल गुरुग्राम में हुए विहिप के चुनाव में हिमाचल के पूर्व गवर्नर रह चुके वीएस कोकजे को विहिप का नया अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया इसके बाद प्रवीण तोगड़िया ने विहिप से किनारा कर लिया लेकिन उन्होंने हिन्दुओं की जंग आगे भी लड़ने की बात कही  तोगड़िया ने बोलाराम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनवाना है जो संसद में बनवा कर रहेंगे

उल्लेखनीय है कि प्रवीण तोगड़िया ने यह आरोप लगाया कि उन्हें कुछ सत्ता के मदमस्तों ने विहिप को छोडऩे के लिए मजबूर किया, क्योंकि वे राम मंदिर को लेकर आवाज़ बुलंद कर रहे थे तोगड़िया ने बोला वो कुछ ही दिनों बाद उन लोगों को ऑडियो क्लीप भी जारी करेंगे, जिन्होंने उन्हें धमकी दी थी  वीएचपी को छोडऩे के लिए मजबूर किया प्रवीण तोगडिय़ा ने 17 अप्रैल से अहमदाबाद में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने की घोषणा भी की

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button