राजू रंगीला’ बनकर लौट रहे हैं गोविंदा, 34 साल छोटी इस टीवी एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस

डबल रोल से लेकर मल्टिपल रोल करने तक में गोविंदा को महारत हासिल है। लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे गोविंद सीधे ट्रिपल रोल में धमाका करने जा रहे हैं। यही नहीं अपनी अगली फिल्म में वह तीन नई हीरोइनों के साथ रोमांस करते दिखेंगे, इनमें से एक तो उनसे 34 साल छोटी है।
सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने गोविंदा को अपनी फिल्म ‘राजू रंगीला’ के लिए साइन किया है। पिछले महीने इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। इसका सेट मुंबई स्थित एनडी स्टूडियो में तैयार किया गया है। पूरे 25 सालों बाद गोविंदा और पहलाज साथ आए हैं।
साल 1993 में गोविंदा की फिल्म ‘आंखें’ आई थी जिसमें उनका डबल रोल था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इस फिल्म को पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूज किया था। मगर फिल्म ‘राजू रंगीला’ को प्रोड्यूज करने के साथ-साथ निहलानी इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं।
फिल्म ‘राजू रंगीला’ में टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी नजर आएंगी। 20 वर्षीय यह एक्ट्रेस टीवी सीरियल ‘एक वीर की अरदास…वीर’ में नजर आई थी। इससे पहले उनकी फिल्म ‘फ्राईडे’ आएगी। इस फिल्म में भी वह गोविंदा के साथ दिखेंगी। यह फिल्म 11 मई को रिलीज होगी।
पहलाज निहलानी जब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष थे, तभी से वह इस फिल्म पर काम कर रहे थे। 35 साल के अपने फिल्मी करियर में निहलानी ने 19 फिल्में प्रोड्यूज की हैं। उन्होंने कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया है। फिल्म ‘राजू रंगीला’ की बाकी दो हिरोइनों के नाम की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी।