अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस, पति से तलाक के बाद फिल्मों में कर रही वापसी

अक्षय कुमार के साथ सुपरहिट फिल्म दे चुकीं चित्रांगदा सिंह लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। संजय दत्त की फिल्म ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर 3’ और सैफ अली खान की मूवी ‘बाजार’ में नजर आने वाली हैं। कुछ दिन पहले शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। जिसमें वो संजय दत्त के साथ दिखी थीं।
चित्रांगदा ने पति ज्योति रांधवा से तलाक ले लिया है। इन दिनों वो बॉबी देओल के घर में किराए पर रह रही हैं। बॉबी के पिता धर्मेंद्र ने रियल इस्टेट कंपनियों में काफी इंवेस्टमेंट किया हुआ है और मुंबई में उनके कई सारे फ्लैट्स हैं। जिस घर में चित्रांगदा रह रही हैं वो बॉबी देओल के नाम पर है।
फिल्मों के अलावा चित्रांगदा एक डांस रियलिटी शो को भी जज कर रही हैं। कुछ दिनों पहले चित्रांगदा ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि ब्रेक लेने की वजह से मेरे करियर को नुकसान हुआ।’ राजस्थान में जन्मीं चित्रांगदा सिंह आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं। उनके भाई दिग्विजय सिंह गोल्फर हैं।
चित्रांगदा सिंह की शादी गोल्फ प्लेयर ज्योति रांधवा से हुई थी। लेकिन इनकी शादी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी और 2014 में इस कपल ने तलाक ले लिया। चित्रांगदा सिंह का एक बेटा भी है। चित्रांगदा ने ‘सॉरी भाई’, ‘देसी बॉयज’, ‘ये साली जिंदगी’ और ‘गब्बर इज बैक’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
चित्रांगदा सिंह को बॉलीवुड में 15 साल बीत चुके हैं। बेहतरीन एक्ट्रेस होने के बाद भी चित्रांगदा वो सफलता हासिल नहीं कर पाईं जो वह पाना चाहती थीं। सैफ के साथ काम करने को लेकर चित्रांगदा ने कहा था कि उनका काम करने का तरीका ब्रिटिश स्टाइल जैसा है। सैफ के अलावा चित्रांगदा ने निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की भी जमकर तारीफ की थी।