B’day Spl: डांसर और कोरियोग्राफर टेरेंस आज मना रहे अपना जन्मदिन, गिनीज बुक में दर्ज है इस कोरियोग्राफर का नाम

डांसर और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस आज 42 साल के हो गए हैं। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 10 अप्रैल 1975 को मुंबई में हुआ था। कम ही लोग जानते होंगे कि टेरेंस बस एक अच्छे डांसर ही नहीं है, बल्कि स्टंट परफॉर्म करने का शौक भी रखते हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 3 में भी वह काफी मजबूत दावेदार बनकर उभरे थे हालांकि शो के 11वें एपिसोड में उन्हें बाहर होना पड़ा था।
6 साल की उम्र से टेरेंस ने डांस करना शुरू कर दिया था। जब एक दिन टीचर ने उनसे पूछा कि क्या वह डांस कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उन्होंने हां कर दी। इस कॉम्पिटिशन में टेरेंस विजेता रहे थे। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं हैरान था कि मैं कॉम्पिटिशन जीतने में कामयाब रहा। तीन या चार मिनट की परफॉर्मेंस के लिए यह बहुत ज्यादा था। इसके बाद मैं स्टेज को लेकर एडिक्टेड हो गया। मैं रॉकस्टार बनना चाहता था। फिर छुप-छुपकर कथक सीखने लगा।’ हालांकि घरवालों ने टेरेंस का साथ नहीं दिया।
टेरेंस के पिता ने उनसे कहा कि अभी वह केवल पढ़ाई पर ध्यान दें। 15 साल के होने के बाद वह डांसिंग में अपना समय दें। टेरेंस ने अपना खर्च उठाने के लिए डांस सिखाना शुरू किया। वह फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर माधुरी, सुष्मिता, गौरी खान, सुजैन खान और बिपाशा बसु जैसी कई सेलिब्रिटीज को ट्रेनिंग दे चुके हैं।
उन्हें फिल्मों में पहला ब्रेक फिल्म ‘लगान’ में मिला लेकिन टेरेंस ने टीवी के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि मैंने 10 फिल्में कीं लेकिन मुझे काम कुछ खास पसंद नहीं आया। फिर जब मुझे टीवी से ऑफर मिला तो मैंने फिल्मों में कोरियोग्राफी करना छोड़ दिया। टेरेंस अब तक ‘डांस इंडिया डांस’ और ‘नच बलिए’ जैसे कई रिएलिटी शोज को जज कर चुके हैं। वह फिल्म का निर्देशन भी करना चाहते हैं।कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। उन्होंने ‘वर्ल्ड्स लारजेस्ट फोटोबुक’ का रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल बिग बाजार एंथम ‘द डेनिम डांस’ में काम करने के बाद उन्होंने देश भर के लोगों को सोशल मीडिया पर अपना डेनिम डांस फोटो शेयर करने के लिए कहा था। टीम ने 486 स्क्वॉयर फीट का दुनिया का सबसे बड़ा फोटोबुक बना लिया। यह 18 फीट लंबा और 27 फीट चौड़ा था।