श्रीदेवी की मौत के बाद ये शख्स बना जाह्नवी का सबसे बड़ा सहारा, नाम जानकर नहीं कर पाएंगे यकीन

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी की मौत के बाद उनकी बेटी जाह्नवी कपूर काफी मायूस हो गई थीं। हालांकि जल्द ही इस गम से उभरते हुए जाह्नवी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म धड़क की शूटिंग शुरू कर दी।
आपको बता दें कि भले ही जाह्नवी की कोई फिल्म अभी तक रिलीज न हुई हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। जाह्नवी अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत हैं। उनकी खूबसूरती के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में होते हैं लेकिन इन दिनों वह किसी और को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। खबर है कि जाह्नवी को उनकी मां की मौत के बाद अगर कोई संभाल रहा है तो वह है उनका एक खास दोस्त।
वैसे कुछ लोग इस खास दोस्त को जाह्नवी का ब्वॉयफ्रेंड भी कह रहे हैं। जाह्नवी और उनके तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। जाह्नवी का यह ब्वॉयफ्रेंड उसके जन्मदिन की पार्टी में भी नजर आया था। इस खास शख्स का नाम अक्षत है। आपको बता दें कि जाह्नवी ने 6 मार्च 2018 को अपने कुछ करीबी दोस्तों और परिवार वालों के साथ अपने जन्मदिन मनाया था। इस दौरान अक्षत भी वहां मौजूद थे।
सिर्फ इतना ही नहीं जाह्नवी के जन्मदिन पर अक्षत ने इंस्टाग्राम पर हार्ट आइकॉन भेजकर हैप्पी बर्थडे का मैसेज लिखा था। वहीं इसके जवाब में जाह्नवी ने उन्हें आई लव यू भी कहा था। सूत्रों की मानें तो जाह्नवी और अक्षत के अफेयर की चर्चा कई महीनों से हो रही है। इन दोनों को फिल्म डियर जिंदगी की स्क्रीनिंग पर कई बार एकसाथ देखा गया था। इसके बाद से ही यह खबर थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।