शनि की वक्र दृष्टि के कारण इन राशियों को नहीं मिलेगा भाग्य का साथ…

इस बदलाव का असर प्रत्येक राशि पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों पर यह अधिक देखने को मिलेगा।
शनि की वक्र दृष्टि के कारण हर राशि के जातक को अपनी निजी जिंदगी हो या प्रोफेशनल। सभी में बदलाव नजर आएंगे।
ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय करने वाला माना गया, कर्मफलदाता और दंडाधिकारी कहा गया है। इन्हें शासन तंत्र का एक माध्यम माना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि जब-जब शासन तंत्र कठोर होता है तो शनि की दृष्ट राशियों के लिये कष्टप्रद रहता है।
ऐसा ही प्रभाव कुछ मेष राशि के जातकों में देखने को मिलेगा। मेष राशि को इस समय भाग्य का साथ कम मिलेगा। इस समय बेहद कड़ी मेहनत करने की जरूरत इस राशि के जा`लेगा। इसके अलावा सतर्कता बेहद जरूरी है। क्योंकि इस राशि के जातकों के जीवन में यह बेहद कठिन समय है, जितना हो सके अपने आप को शांत रखे।