अजय भट्ट ने कहा- शराब को लेकर हुए विवाद पर सीएम कर चुके हैं स्थिति साफ

ऋषिकेश: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है। शराब पर जो विवाद उपजा है उसपर मुख्यमंत्री खुद स्थिति साफ कर चुके हैं। अजय भट्ट ने कहा- शराब को लेकर हुए विवाद पर सीएम कर चुके हैं स्थिति साफ

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश बदरी-केदार मंदिर समिति के तत्वावधान में पहुंची गाडू घड़ा यात्रा के दर्शन करने पहुंचे। दर्शन के बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि पार्टी निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है। लेकिन मामला अभी कोर्ट में है। सरकार कोर्ट के सामने स्थिति स्पष्ट कर रही है। 

वहीं भट्ट ने आयोग और सरकार के बीच पैदा हुए विवाद पर कहा कि वो आयोग पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। वो समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा क्यों हुआ। क्योंकि आयोग तो अपने आप में सक्षम है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र को उपनल के जरिए जल संस्थान में सहायक अभियंता की नियुक्ति देने संबंधी मामले से अनभिज्ञता प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि अगर नियुक्ति किसी का हक मारकर की गई है तो यह जांच का विषय हो सकता है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button