तेलंगाना के रशियन साइक्लिस्ट को चोर समझकर पीटा, जबड़ें और कंधे पर आई चोट

वर्ल्ड टूर पर निकले रशियन साइक्लिस्ट को चोर समझकर तेलंगाना के एक किसान ने उस पर हमला करके उसे घायल कर दिया. ये घटना तब हुई जब शुक्रवार की रात खराब मौसम की वजह से 44 वर्षीय वी.ओलेग ने ठहरने के लिए एक खेत में अपना टैंट लगाया.
इस घायल रशियन नागरिक को सिर, जबड़ें और कंधे पर चोट आई है. नागरिक का हैदराबाद के ओसमानिया अस्पताल में ईलाज चल रहा है. डॉक्टरर्स के मुताबिक अभी उसे कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहना होगा. ओलेग मॉस्को के रहने वाले है, उन्होंने पुलिस को बताया कि वो निज़ामाबाद से शिरडी के रास्ते में थे लेकिन तूफान की वजह से उन्होंने भीकनूर के एक खेत में अपना टैंट लगा लिया.
रात में जब बारिश रुक गई तो किसान महेन्द्र अपने खेत और फसलों को देखने आया तो उसने वहां एक टैंट में आदमी को लेटे देख चोर समझ लिया. इसके बाद किसान ने अपने टॉर्च से ही ओलेग को मारना शुरु कर दिया, ओलेग किसान की तेलगु भाषा भी समझ नहीं पा रहा था, थोड़ी देर में किसान के साथ कुछ और लोगों ने भी मिलकर साइक्लिस्ट की पिटाई कर दी.