जेल में सलमान ने मानी आसाराम की ये बड़ी बात, कभी नहीं करेंगे अब ये काम
सलमान खान गुरुवार से जोधपुर के सेंट्रल जेल में बंद थे. उन्हें आसाराम के साथ बैरक नंबर 2 में रखा गया था. जेल में सलमान और आसाराम की बात हुई और सलमान ने आसाराम की एक बात मान ली है.
आसाराम ने बताया कि उन्होंने सलमान को कहा कि आप सिगरेट पीना छोड़ दीजिए. इस पर सलमान ने कहा कि वो अब कभी सिगरेट नहीं पीएंगे. सलमान की जमानत के सवाल पर आसाराम ने कहा है कि सबको बाहर आना चाहिए. आपको बता दें कि सलमान को जमानत मिल गई है और वो मुंबई में अपने घर भी पहुंच गए हैं. वहीं आसाराम के भाग्य का फैसला अब 25 अप्रैल को होगा.
गौरतलब है कि काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर के सेशन कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने बाकी आरोपियों सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी को बरी कर दिया था. यह घटना 20 साल पुरानी है. सलमान पर साल 1998 में जोधपुर में ‘हम साथ-साथ’ हैं की शूटिंग के दौरान काला हिरण के शिकार का आरोप हैं.